डेटोनेटर से खुद को उड़ाने वाले युवक का शव परिजनों ने 24 घंटे बाद उठाया 

उदयपुर। गर्लफ्रेंड की सगाई के बाद डिप्रेशन में आए युवक के अपने गले में डेटोनेटर(खनन विस्फोटक)बांधकर खुद को उड़ाने वाले युवक का शव परिजनों ने 24 घंटे तक चली समझाइश के बाद मंगलवार को उठाया। इससे पहले वह लगातार उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। रविवार रात 2 बजे उदयपुर जिले के ओड़वास गांव के मसारों की ओबरी गांव में 24 वर्षीय नीलेश मीणा खुद को डेटानेटर के जरिए ब्लास्ट कर उड़ा लिया था। जिसके पिता ने राजमल मीणा ने बेटे की गर्लफ्रेंड के परिजनों के खिलाफ हत्या की शिकायत दी थी और तब तक उसका शव लेने से इंकार कर दिया, जब तक पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू नहीं कर देती।
थानाधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि सोमवार से पुलिस परिजनों से समझाइश में जुटी रही। मृतक नीलेश के पिता राजमल मीणा तथा अन्य ने तब तक शव उठाने से इंकार कर दिया, जब तक पुलिस उसकी हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू नही कर देती। पिछले 24 घंटे से जारी समझाइश के बाद मंगलवार दोपहर परिजन नीलेश का शव उठाने पर राजी हुए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच गांव में पुलिस तैनात रही। थानाधिकारी का कहना है कि मामले में जांच तथा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने नीलेश का शव उठाया।
गौरतलब है कि 24 वर्षीय युवक नीलेश मीणा ने रविवार देर रात लगभग चार बजे अपने घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर अपने गले में खनन विस्फोटक बांधकर आग लगा ली थी। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया तथा शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। घटना के बाद मृतक के पिता ने नीलेश से दोस्ती करने वाली लडकी के परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। उनका कहना था कि रात को उनके घर पर पांच लोग आए और उनके बेटे को उठाकर ले गए थे।
कहां से लाया डेटोनेटर अभी पता नही लगा
पुलिस इस घटना में उपयोग लिया गया खनन विस्फोटक डेटोनेटर कहां से लाया, अभी तक पता नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस ने आसपास खनन इकाइयों पर जाकर वहां स्टॉक में रखे खनन विस्फोटकों की जांच की। गौरतलब है कि नीलेश के गांव का समीपवर्ती इलाका खनन इकाइयों वाला है। जहां माइंस में ब्लास्टिंग की दैनिक रूप से की जाती है। खुद नीलेश भी एक माइंस में काम करता था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!