उदयपुर।ं माहेश्वरी महिला गौरव की ओर से आज होटल ब्लू फेदर में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया।
अध्यक्ष आशा नरानीवाल ने बताया कि लक्ष्मी गणेश की आरती के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्ष संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने की। सचिव सीमा लाहोटी ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम के साथ सदस्याओं को कई गेम्स खेलाये गये। कौशल्या व अंकिता ने हाउजी खेलायी। रेखा देवपुरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। रेण व कला ने सभी सदस्याओं को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर निर्मला काबरा, कौशल्या माहेश्वरी,राजकुमार कोठारी,उमा, रिया, कविता,प्राची सहित सभी पदाधिकारी व सदस्याएं मौजूद थी। संचालन सीमा लाहोटी ने किया।
माहेश्वरी महिला गौरव की ओर से दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित
