रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति क्लासिकल बिलो 1600  रेटिंग अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज 19 अगस्त से                  

        चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति क्लासिकल बिलो 1600  रेटिंग अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज 19 अगस्त  से आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे आयोजित होगी। लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों सहित  श्रीलंका, नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स फेडरेशन व देश भर से  400  खिलाड़ी लेगे हिस्सा। प्रतियोगिता प्रथम चक्र प्रातः 10 .30  बजे खेला जाएगा शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख  रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर  7, 9, 11, 13,15, आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग , अनरेटेड़ से 1199 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।डॉ ओम साहू पुरस्कारों ने बताया कि की कुल संख्या 149 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!