वेद समाज का तृतीय करवाचौथ उद्यापन हुआ, 127 जोड़ों की निकली शोभायात्रा

उदयपुर. वेद समाज का तृतीय सामूहिक करवाचौथ उद्यापन बुधवार को सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन में हुआ। वेद समाज जन जागरण समिति और युवा संगठन के साझे में हुए कार्यक्रम में सभी चोखलों से आए 127 जोड़ों का रीति रिवाज के साथ हुआ उद्यापन हुआ। समिति के अध्यक्ष उदयलाल वेद व युवा संगठन के अध्यक्ष दीपक वेद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे सविना वाटिका से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे पहले चौथ माता की झांकी और इसके बाद सभी 127 जोड़ों ने भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। शोभायात्रा सविना से सेक्टर 9 होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। इसके बाद शाम को पंडित के निर्देशन में चंद्र दर्शन और पूजा संपन्न हुई। अंत में समाज के लोगों के लिए महाप्रसादी हुई। समाज के अध्यक्ष उदयलाल वेद ने बताया िक करवाचौथ उद्यापन के बाद अब समाज के विकास के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें सामूहिक एकादशी उद्यापन व सामूहिक विवाह शामिल है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!