27 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त:349 कार्टन किए जब्त, ट्रक चालक हुआ फरार

सैयद हबीब
उदयपुर 31 अक्टूबर। जिले की पानरवा थाना पुलिस ने मंगलवार को गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान 349 कार्टन अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है।
पानरवा थानाधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका तो उसके चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांडों की 349 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इधर, शहर में 6 किलो गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
इधर, उदयपुर शहर की सवीना थाना पुलिस ने 5 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि गांजे के साथ नागौर मूल के विशाल खण्डेलवाल पुत्र सुनील खण्डेलवाल, जोधपुर मूल के गजेसिंह उर्फ बिट्टू पुत्र विजेन्द्र सिंह और पृथ्वी सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। तीनों इन दिनों एकलिंगपुरा में रह रहे थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!