उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज,उदयपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि पवित्रा प्रजापत थी।
इस अवसर पर अतिथि ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की एकता व अखण्डता को बनाए रखने में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान था, उनके लिए राष्ट्रीय हित सर्वाेपरि रहा।
निदेशिका डॉ.रक्षा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े हुए, उनके आशावादी व दूसरों के सहयोग में हमेशा साथ खड़े होने का संदेश पोस्टर एवं नाट्य प्रदर्शन कर प्रस्तुत किये गये। कॉलेज छात्रा रिद्धि वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज छात्रा लवीना माली द्वारा किया गया।
पत्रकार पर हमले की निंदा,हमलावरेां को गिरफ्तार करनें की मांग
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाह जिला अध्यक्ष दलपत सिंह डुलावत ने गोवर्धनविलास थानाधिकारी को ज्ञापन देकर गोवर्धन विलास क्षेत्र में कथित भूमाफिया जितेंद्र उर्फ़ जीतू गुर्जर द्वारा राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के महासचिव और उदयपुर न्यूज़ के पत्रकार प्रदीप सिंह भाटी पर किए कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए हमंलवारो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही समस्त सरकारी जमीन को भूमाफियो से मुक्त करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर समाज द्वारा पत्रकार प्रदीप सिंह भाटी के पक्ष में सरकार, प्रशासन और भूमाफिया के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।