उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा निर्मित पुष्पजल मंदिर का आज देवेन्द्र धाम में उद्घाटन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष रेखा चोर्डिया ने बताया कि गुरू पुष्कर संयम शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मंडल की ओर से वर्ष भर यहंा पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी।
मंत्री रंजना छाजेड़ ने बताया कि पूर्व महापौर व देवेन्द्र धाम ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष रजनी डांगी व ट्रस्ट के सभी सदस्य व मण्डल की बहिनें मौजूद थी। अंत में आभार मंजू मेहता ने ज्ञापित किया।
पुष्पजल मंदिर का उद्घाटन
