उदयपुर की डॉक्टर चार्वी की तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी लंदन आर्ट स्टूडियो में आयोजित

बीस अंतराष्ट्रीय कलाकारों के साथ आर्ट एग्जिबीशन शुरू
उदयपुर। उदयपुर की डॉक्टर चार्वी जैन कार्यरत लंदन चौंस्फोर्ड हॉस्पिटल की पेंटिंग की एस बी आर्ट स्टूडियो, टोटन्हाम लंदन में तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू हुई।
चार्वी जैन आर्ट्स के निदेशक कुशांक जैन ने बताया इस आर्ट गैलरी में अंतराष्ट्रीय स्तर के करीब दौसो लोगों ने अपनी एंट्री भेजी जिसमें से केवल बीस लोगों की पेंटिंग सेलेक्ट हुई। कई सालों से आयोजक सेकीन बलट  एस बी आर्ट स्टूडियोस में आर्ट प्रदर्शनी करते आ रहे हैं। इसमें अंतराष्ट्रीय आर्टिस्ट जुडी क्लार्कसन, नसीम सेडिपोर, एनजीलो असरो सहित बीस कलाकारों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी को देखने लंदन और आस-पास क्षेत्र के हज़ारो लोग शामिल होते हैं। क्रिसमस पर्व आने के पहले अपने घरों में सजावट के लिये नामी आर्टिस्टो की पेंटिंग्स लगाने के लिये लोग इन विश्वासनीय आर्ट स्टूडियो में पेंटिंग खरीदने पहुँचते हैं। चार्वी आर्ट के प्रवक्ता अवित जैन ने बताया इंग्लैंड के लोग आर्ट कलाकारों की पेंटिंग्स खरीद कर इन्हें प्रोत्साहित कर इनका सम्मान करते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!