उदयपुर। आम आदमी पार्टी में डूंगरपुर के बाहरी प्रत्याशी मनोज लबाना की घोषणा होते ही पार्टी पदाधिकारीगणो ने विरोध किया। पार्टी के पदाधिकारीगणो व कार्यकर्ताओ ने आज सुखाडिया समाधि पर बैठक कर प्रदेश कार्यकारिणी को पञ भेजकर 48 घण्टे में स्थानीय प्रत्याशी को टिकीट देने की मांग की।।पदाधिकारीगणो का कहना है कि जो वर्षो से पार्टी के प्रति वफादार रहे है एवं उदयपुर में घर घर केजरीवाल की नीतियो को पहुंचाकर पार्टी का जनाधार बनाया है। उन स्थानीय कार्यकर्ताओ को टिकीट नहीं देकर डूंगरपुर के कांग्रेस से हाल ही में शामिल हुए मनोज लबाना को प्रत्याशी घोषित किया जिनहे स्थानीय पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओ में भी पहिचान नही है। इस पर सभी उपस्थित पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओ ने भारी रोष व्यक्त किया। तथा स्थानीय प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी में बाहरी प्रत्याशी को लेकर उठा बवाल
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2023/10/2901-1.jpg)