विधानसभा आम चुनाव 2023
उदयपुर 27 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश सुराणा व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन संबंधी नामांकन प्रक्रिया को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति उनकी संवीक्षा एवं नाम वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही हमें निर्वाचन से जुड़ी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखनी होगी। उन्होंने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के साथ सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए चुनावी प्रचार प्रसार पर विशेष नजर रखने एवं चुनाव संबंधी कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने भी निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मतदान पर्ची के साथ पीले चावल बांटकर मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों में लगातार नवाचारों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि इसी कड़ी में मतदान दिवस 25 नवंबर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने व शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के क्रम में जारी स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु दी जाने वाली मतदान पर्ची के साथ पीले चावल का वितरण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो। उन्होंने इस संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
आज के कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में शनिवार 28 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे नगर निगम से मतदाता जागरूकता रैली व दोपहर 3.30 बजे गांधी ग्राउंड से वाहन रैली का आयोजन होगा। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर को शाम 7 बजे गणगौर घाट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गीतकारों द्वारा गीत चांदनी कार्यक्रम व दीपदान का आयोजन किया जाएगा।
रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में नामांकन प्रक्रिया के बारे में हुई चर्चा
