विधानसभा आम चुनाव- 2023
रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन प्रकोष्ठों के प्रभारी-सहप्रभारियों की बैठक
उदयपुर, 27 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू संपादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सभी रिटर्निंग अधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी व सह प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक में श्री पोसवाल ने प्रत्येक प्रकोष्ठ से जुड़े कामों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन पहली प्राथमिकता है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण गंभीरता से करें, इसमें किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आचार संहिता पालना प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मीडिया सेल व एमसीएमसी प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, होम वोटिंग, डाक मत प्रत्र, ईवीएम सेल, निगरानी प्रकोष्ठ आदि के प्रभारी अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को अधिसूचना लागू होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों के कामों में तेजी लाते हुए समय पर सभी कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, डीआईजी स्टाम्प जितेंद्र ओझा सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन से जुड़े दायित्वों का गंभीरता से करें निर्वहनः जिला निर्वाचन अधिकारी
