उदयपुर, 27 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा पर शनिवार को चंद्र ग्रहण के मद्देनजर मंदिरों की सेवा परम्परानुसार उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित भक्तिधाम के भी कपाट बंद रहेंगे।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि 28 अक्टूबर शनिवार को भक्तिधाम में सायंकालीन दर्शन के समय 7 से रात 9 बजे तक कपाट बंद रहेंगे। रविवार से दर्शन यथावत रहेंगे। चंद्र ग्रहण के कारण शरद पूर्णिमा की परम्परागत सेवा का क्रम रविवार को निभाया जाएगा।
सादर प्रकाशनार्थ
प्रताप गौरव केन्द्र – चंद्र ग्रहण के कारण भक्तिधाम के बंद रहेंगे कपाट
