कई बलिदानों के बाद मिला है, हमें यह आजादी का अमृत – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ में 76 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया
800 एनसीसी केडेट्स ने दी एक साथ रंगारंग प्रस्तुति

उदयपुर 16 अगस्त / 76वे स्वाधीनता दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में कुलपति प्रो. एस.एस. सांगदेवोत ने झण्डरोहरण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
मुख्य समारोह डबोक परिसर में एग्रीकल्चर महाविद्यालय के प्रांगण में राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय, 10 राज बटालियन, 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने झण्डरोहण कर परेड की सलामी लेते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव मना रहा है हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे है, मॉ भारती को ब्रितानी जंजीरों से मुक्त कराने के लिए वीर बांकुरों ने जान की बाजी तक लगा दी। उन्होने कहा कि जरूरत है नई प्रेरणाओं नये विचारों, नये संकल्पों, आत्मनिर्भरता, अतीत के गौरव को बोध कराने के साथ अपनी भाषा एवं संस्कृति, सभ्यता, साहित्य और जीवन मूल्यों को हर दिन हर पल नया आयाम देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की इस स्वतन्त्रता दिवस पर अशिक्षा, गरीबी व बेरोजगारी से आजादी मिले। युवा ही राष्ट्र का भविष्य है। विश्व की वर्तमान व्यवस्था में युवाओं पर बड़ा दायित्व है। विश्व की आर्थिक संरचना में भारत एक शक्ति के रूप में उभर रहा है अतः युवाओं को अपनी दक्षता बढ़ा कर राष्ट्र के विकास में योगदान करना चाहिए।
समारोह में 800 से अधिक एनसीसी केडेट्स ने परेड की व देश भक्ति गानों पर जमकर प्रस्तुतिया दी। सभी केडेट्स अपने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, पूरा परिसर देश भक्ति में डूब गया।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने सेना के कमांडिंग ऑफिसर इन्द्रजीत सिंह घोषाल, कर्नल अखिलेश सिंह खन्ना, एडम मेजर छाया पोरवाल, कर्नल अजय प्रताप सिंह, मेजर बेला मलीक, डॉ. अनिता राठौड, डॉ. युवराज सिंह राठौड का उत्कृष्ट सेवा के लिए उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, प्रो. मलय पानेरी, डॉ. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. जीएम मेहता, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. अमी राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अपर्णा श्री वास्तव, डॉ. रोहत कुमावत, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. कुल शेखर व्यास ने समारोह में भाग लिया। संचालन डॉ. अनिता राठौड ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!