इन्टरनेशनल चेस फेडरेशन की डिप्टी चेयरपर्सन ने जाना शहर में शतरंज का डवलपमेन्ट

बच्चों व युवाओं में शतरंज के प्रति बढ़ते क्रेज को देख प्रसन्न हुई दाना रेज़नीस ओज़ोला
उदयपुर। इन्टरनेशनल चेस फेडरेशन की डिप्टी चेयरपर्सन वूमन ग्रेन्ड मास्टर दाना रेज़़नीस ओज़ोला दो दिवसीय यात्रा पर पहली बार उदयपुर पंहुची। जहंा उन्होंने चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू द्वारा हिरणमगरी से. 4 स्थित सेंट एन्थोनी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम मंे भाग लेते हुए वे शतरंज खेलने वाले बच्चों से मुखातिब हुई। उनमे शतरंज के प्रति लगाव को देखकर वे उनसे काफी प्रभावित हुई और उदयपुर में शतंरज के बेहतर भविष्य को देखते हुए काफी आशान्वित दिखायी दी।


इस अवसर पर होटल हिस्टोरिया रॉयल इन में आयोजित एक समारोह में महिला ग्रेन्ड मास्टर दाना रेज़नीस ओज़ोला ने कहा कि विश्व में शतरंज को दिमागी खेल कहा जाता है। इसमें अपने दिमाग का बेहतर उपयोग करने वाला विजयी होता है। पिछले कुछ वर्षो में विश्व सहित भारत में शतरंज खेल का काफी विकास हुआ है। इसमें बच्चें, बड़े व पुरूष वर्ग सहित महिलाओं की भागीदारी बढ़़ी है। यह इस खेल को विकास को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि अब स्कूलों में इस खेल पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है। जिसमें चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, सचिव विकास साहू,राजस्थान चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र तेली, नेशनल चेस ओर्बिटर निलेश कुमावत की भागीदारी रही है।
लातविया गणराज्य की  अर्थशास्त्र और वित्त मंत्री रही दाना रेज़नीस वर्तमान में इन्टरनेशनल चेस फेडरेशन की डिप्टी चेयरपर्सन है और इस दौरान इन्होंने विश्व में शतरंज खेल के विकास को लेकर अनेक कार्य किये है। राजनीति और शतरंज की दुनिया दोनों में उनका योगदान अत्यधिक सराहनीय है।
कार्यक्रम में राजेन्द्र तेली ने कहा कि संस्था ने अपनी स्थापना के 18 वर्षो के दौरान 50 से अधिक नेशनल व इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट का आयोजन किया है।


इस अवसर पर भारतीय चेस फेडरेशन के अंतरिम सचिव डॉ. विपनेश भारद्वाज ने बताया कि भारत में शतरंज खेल में युवाओं व बच्चों की बढ़ती भूमिका के कारण वैश्विक स्तर पर भारतीय शतरंज खिलाड़़ी विश्व काी प्रसिद्ध शतरंज प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बना रहे है। जो देश के लिये बहुत बड़़ी उपलब्धि है और उनसे प्ररित हो कर छोटे छोटे बच्चें इसमें आगे आ रहे है।
इससे पूर्व चेस इन लेकसिटी की ओर से एयरपोर्ट पर दाना रज़ेनीस ओज़ोला व भारतीय चेस फेडरेशन के अंतरिम सचिव डॉ. विपनेश भारद्वाज का भव्य स्वागत किया गया। सेंट एन्थोनी सस्कूल में आयोबजित एक समारोह में इस अवसर पर सेंट एन्थोनी सी.सै.स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा,चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू,राजस्थान चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र तेली,अन्तर्राष्ट्रीय चेस ओर्बिरेटर निलेश कुमावत सहित सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य किया गया। समारोह में सोसायटी द्वारा अपनी स्थापना के 18 वर्षो की यात्रा का प्रजेन्टेशन दिया गया।
समारोह में दाना ने अपनी महिला ग्रेन्ड मासटर बनने एवं अपनी सफलता की कहानी बतायी। उन्होंने विद्यार्थियों को शतरंज में सफल होने के टिप्स दिये। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के 45 शतरंज खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेला। इस मौके पर बच्चों ने शतरंज में सफलता प्राप्त करने को लेकर सवाल-जवाब किये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!