उदयपुर। शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक देशी पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार हिरणमगरी थाना पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त महेश उर्फ कालु पुत्र हिरालाल निवासी अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती, अम्बामाता, को एक देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
अवैध देशी पिस्टल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
