उदयपुर। जिले के टीडी थानांतर्गत जावर माता क्षेत्र में वृद्धा के गले से सोने की चेन अज्ञात लूटेरे लूट भागे। टीडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर शहर के सविना थानांतर्गत रोशनजी की बाड़ी सेक्टर 14 स्थित करधर काम्प्लेक्स निवासी 68 वर्षीय उमाशंकर खंडेलवाल ने टीडी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्टूबर को दोपहर सवा बारह बजे से डेढ़ बजे के दौरान उसकी पत्नी के गले से अज्ञात लुटेरे सोने की चेन लूट ले भागे।
कारखाने से लाखों का सामान चोरी
शहर से सटे कलड़वास स्थित पाराखेत क्षेत्र में एक कारखाने से चोर सामान चुरा ले गए। हिरणमगरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हुडको कॉलोनी निम्बाहेड़ा हाल कर्मा इण्डस्ट्रीज इंडियन पेट्रोल पंप के पास पाराखेत कलड़वास रिको के प्रोपराइटर कन्हैयालाल पुत्र हजारीलाल लौहार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 18 अक्टूबर से 19अक्टूबर के बीच पाराखेत स्थित उसके कारखाने से अज्ञात चोर सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों में है।
मोटरसाइकिल चोरी
सांचोर जिले के कटड़ा थानांतर्गत स्थित सेडिया निवासी दीपक विश्नोई पुत्र बाबूराम विश्नोई की मोटरसाइकिल 16 अक्टूबर को सविना स्थित बालाजी स्टील फर्नीचर के यहां से चोरी हो गई।
धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठे
सुखेर रिको एरिया स्थित मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग लिमिटेड के अजीतसिंह पुत्र नन्दसिंह ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में रूइगढ़ा रोड ईदगाह के पास रहने वाले नौशाद खान पुत्र भूरे खान के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में उसकी कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी तरह कमास जागीर सीकर हाल डागलियों की मगरी भुवाणा निवासी श्रीमती बाला कुंवर पत्नी महेंद्र सिंह ने निशा व अन्य के खिलाफ सुखेर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। बेदला स्थित समतानगर निवासी जिगरसिंह पुत्र रामसिंह चौहान ने शोभागपुरा स्थित डीपीएस स्कूल के सामने शांति एन्क्लेव निासी श्रीमती अर्चना सिंह पत्नी रघुनाथ सिंह चारण के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में उसके साथ छल कर आर्थिक हानि पहुंचाने का आरोप लगाया है।