युवा इंजीनियर विद्यार्थियों ने बताया मतदान का महत्व

उदयपुर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधीन से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत टेक्नो कॉलेज के युवा इंजीनियर विद्यार्थियों ने फतहसागर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए स्वरचित नाटक एवं कविताओं का मंचन कर मतदाताओं को जागरूक किया। इसमें टेक्नो कॉलेज के डायरेक्टर व्यास व पूरी टीम का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि इंदिरा विकास समिति सिटी रेलवे स्टेशन के सामने शहर कोट के अंदर आयोजित गरबा कार्यक्रम में अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने, वोटर हेल्पलाइन ऐप सक्षम ऐप, सी विजिल एप, 1950 पर एमसीसी संबंधी शिकायत, केवाईसी ऐप, सक्षम ऐप, 80 वर्ष से अधिक मतदाता व विशेष दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान करने संबंधी जानकारी दी। इन कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!