पुस्तक का हुआ विमोचन
उदयपुर 21 अक्टुबर / शताब्दी संकलन के तहत रमेश चन्द्र भटट् द्वारा सम्पादित देव आनंद के गीतों में जीवन दर्शन पुस्तक का विमोचन जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी , विजय लक्ष्मी भटट्, डा. शैलेन्द्र मेहता, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डाॅ. विजय दलाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि देव आनंद सिने जगत की प्रसिद्ध हस्ती, सदाबहार अभिनेता है जिन्होंने 65 वर्षो तक करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया। सौ से अधिक फिल्मों में काम किया जिनमें गाईड, हम दोनों, ज्वेल थीफ, जाॅनी मेरा नाम, हरे राम करे कृष्ण प्रमुख है।
देव आनंद के गीतों में जीवन दर्शन
