मिशन-75 के तहत सायरा व गोगुन्दा में बैठक
न्यून मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश
उदयपुर, 17 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत अधिक से अधिक लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने मंगलवार को पंचायत समिति सायरा व गोगुंदा में न्यून मतदान प्रतिशत वाले बूथों के बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, सुपरवाइजर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका, सखी, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ बैठक की। इसमें मिशन 75 के तहत मतदान 75 से 80 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करने पर जोर दिया। राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि ग्राउण्ड लेवल पर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी संभागियों को घर-घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझाकर निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कोई भी मतदाता ना छूटे, इसका संकल्प लेते हुए 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ, ईआरओ के साथ स्वीप टीम भी मौजूद रही।
कहीं डांडियों में किया जागरूक तो कहीं मेहंदी से सजाया मतदान का संदेश
मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप टीम की ओर से विविध आयोजन किए जा रहे हैं। स्वीप टीम ने उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीज के चौक, धानमंडी में गरबा कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं मावली की ग्राम पंचायत थामला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानव श्रृंखला, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के साथ मुखौटा के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में अफसाना बानो, निबंध में शानू सुथार प्रथम रहे। सलूंबर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतीसर में पोस्टर, बैनर रंगोली, रैली आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम भेरूसिंह एवं द्वितीय मुकेश सुथार रहे। सलूंबर क्षेत्र के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली में मैस्कॉट शुभंकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्धिका चौधरी प्रथम रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैथुड़ी में नेहा सोलंकी, थाना में सुनील मीणा, उथरदा में भावना लोहार, नौली में रमेश कुमार जोगी टोड़ा में सूर्य मीणा सेमल में आशीष पटेल प्रथम रहे। इसी प्रकार राउमावि मलाडा, ईशरवास, खरका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी सिपुर आदि में भी मतदाता जागरूकता के संबंधी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया एवं लोकतंत्र के इस पावन महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की गई।
25 नवम्बर मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित
उदयपुर 17 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस 25 नवम्बर, 2023 को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) में निहित प्रावधानों के अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है। श्रम आयुक्त राजस्थान ने उक्त प्रावधानों के तहत मतदान दिवस 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी क्रम में उदयपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस को उनके संस्थानों में कार्यरत सभी कामगारों जिसमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित हैं उन्हें सवैतनिक अवकाश प्रदान करने संबंधित आदेश प्रसारित कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
केंद्रीय कारागृह का निरीक्षण
उदयपुर, 17 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने केन्द्रीय कारागृह उदयपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया। केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल के निरीक्षण के दौरान एडीजे शर्मा ने बंदीजन को मुहैया कराई जा रही चिकित्सा, निःशुल्क विधिक सहायता, अपील, पैरोल, भोजन, चाय, नाश्ते, एसटीडी मुलाकात, पढाई, केंटीन, आरओ वाटर कूलर इत्यादि की जानकारी ली। यूटीआरसी अभियान के तहत विचाराधीन बंदीगण से उनके प्रकरण में विधिक सहायता प्रदान करते हुए फार्म भरवाए गए।