उदयपुर। फूल माली संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में समाज के विभिन्न मंडल संगठनों के सहयोग से रविवार को 100फीट रोड खाराकुआं स्थित स्थित नंद भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर में युवाओं, पुरुष व महिलाओं में उत्साह से भाग लिया।
शिविर में युवाओं, पुरुष और महिलाओं ने 61 यूनिट रक्तदान किया जबकि नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ अनामिका सैनी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ एन के सैनी, फिजिशियन डॉ राम गोपाल सैनी, होम्योपैथिक के डॉ महेंद्र सिंह आहूजा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत बोहरा, राजहंस आॅप्टिकल्स की टीम ने
लगभग 300 लोगों की जांच कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। शिविर में रक्तदाओं और शिविर आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने वाले सहयोगकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद दिनेश माली, क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन, लोकेश माली सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। सफल आयोजन में फूल माली समाज व संस्थान के सदस्यों ने भागीदारी निभाई।फूल माली समाज के शिविर में 61 यूनिट रक्तदान
फूल माली समाज के शिविर में 61 यूनिट रक्तदान
