उदयपुर। श्री सरदार स्वरूप जी माजी का मंदिर संघर्ष समिति के भक्त लोकेश सोनी की माजी के मंदिर के आशीर्वाद से मनोकामना पूरी होने पर उनके द्वारा चारभुजा जी को सोने के कान के कुंडल (टॉप्स) सप्रेम भेट किए गए और संघर्ष समिति और पुजारी जी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया।
मनोकामना पूरी होने पर चारभुजा जी को सोने के कान के कुंडल (टॉप्स) किए भेट
