उदयपुर ज़िला अंडर-13 शतरंज चयन प्रतियोगिता 21 व 22 अक्तूबर को

उदयपुर।  ज़िला शतरंज संघ उदयपुर, नेमिनाथ चेस क्लब व सन्मति चेस एकेडमी द्वारा आयोजित उदयपुर ज़िला अंडर-13 शतरंज चयन प्रतियोगिता 21 व 22 अक्तूबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल, शोभागपुरा में आयोजित होगी। प्रतियोगिता बालक व बालिका दोनों वर्गों में छह चक्रों में होगी। जिसमें कोई भी खिलाड़ी जिसका जन्म दिनांक 1 जनवरी 2010 पर या उसके उपरांत हुआ हो वह भाग ले सकता हैं। प्रतियोगिता आयोजक व ज़िला संघ पदाधिकारी स्वाति सरूपरिया ने बताया कि दोनों वर्गों में 2-2 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा जो बूंदी में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चारों चयनित खिलाड़ियो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रविष्टि शुल्क, यात्रा व दैनिक भत्ता ज़िला शतरंज संघ उदयपुर वहन करेगा।इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि विद्यालय के माध्यम से या सीधे ज़िला शतरंज संघ सचिव इंद्र कुमार प्रजापत को 20 अक्तूबर तक दे सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!