चित्तौड़गढ़ : लोकतंत्र के महोत्सव में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका – जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता के विविध प्रावधान लागू हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों की जानकारी एवं आदर्श आचार्य संहिता की पालना एवं चुनावी दिशा निर्देशों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल आज डीआरडीए हाल में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए और चुनाव को लेकर विभिन्न सवालों के जवाब दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष, निर्बाध एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत दिव्यांग जनों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को वोट डलवाने के लिए मतदान दल उनके घर जाकर मतदान करवाएगा। इसके साथ ही सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली सभा एवं रैली के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देना होगा। इसके पश्चात संबंधित एसएचओ की रिपोर्ट पर ही इसकी स्वीकृति जारी होगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी विजिल ऐप पर की जा सकती है, जिस पर निर्धारित समय पर शिकायत का निराकरण किया जाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 पिंक बूथ होंगे, जिस पर सारे मतदान कर्मी महिलाएं होगी। इसके साथ ही दिव्यांगजनों एवं यूथ बूथ भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में संशोधन करवाए जा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने, मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने सहित निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को आम जनता तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा।

इस अवसर पर उन्होंने आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों की एक-एक कर जानकारी दी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना सहित चुनावी गतिविधियों के संबंध में उनकी भूमिका के संबंध में भी जानकारी दी। प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने चुनावी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक टी आर कंडारा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!