राजसमंद 10 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव-2023 की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी 200 सीटों के लिए आगामी 23 नवंबर 2023 को मतदान होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
जिले में इस बार 9 लाख 24 हजार 358 मतदाता हैं। इसमें 4 लाख 72 हजार 735 पुरुष मतदाता एवं 4 लाख 51 हजार 623 महिला मतदाता हैं। विधानसभावार देखें तो भीम विधानसभा क्षेत्र मतदाता पुरुष मतदाता 1,17,315 और महिला मतदाता 1,12,431 हैं, इस प्रकार यहाँ कुल 2,29,746 मतदाता हैं। ऐसे ही कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1,16,045 और 1,09,665 महिला हैं, इस प्रकार इस क्षेत्र में कुल 2,25,710 मतदाता मतदान करेंगे। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में 1,17,200 पुरुष मतदाता और 1,13,760 महिला मतदाता हैं, इस प्रकार यहाँ कुल 2,30,960 मतदाता हैं। नाथद्वारा विधानसभा में 1,22,175 पुरुष मतदाता और 1,15,767 महिला मतदाता हैं, ऐसे में यहाँ कुल 2,37,942 मतदाता करेंगे मतदान।
6 नवबंर तक होंगे नामांकन दाखिल
चुनाव प्रक्रिया के तहत 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य में 6 नवबंर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 7 नवबंर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 23 नवबंर, गुरूवार को मतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी।
अधिकारिक पहचान पत्र मतदान के दौरान होगा अनिवार्य
मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता अपने एपिक के साथ-साथ आयोग द्वारा अनुमोदित आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, पीएसयू कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी अधिकारिक पहचान पत्र एवं विशिष्ट दिव्यांग आईडी कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।
सफल निर्वाचन के लिए कलक्टर ने दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आपने दायित्व सही तरीके से निर्वहन करने और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल तरीके से कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।