साधु वासवानी ट्रस्ट की कृष्णा दीदी का आज जवाहर नगर सिंधु महल सत्संग कार्यक्रम

उदयपुर। साधु वासवानी ट्रस्ट की कृष्णा दीदी ने आज झूलेलाल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 नवम्बर को हमारे गुरूजी का जन्म दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मास रहित दिवस रखकर े एक दिन सिन्धी समाज मांसाहर का त्याग करेंगे। उन्होंने कहाकि जहां तक हो सके सर्व समाज इस दिन मासांहर का त्याग करें। उन्होंने कहा कि आप मानवता का जगा सकते है दीदी ने कहा कि यह संदेश हर उदयपुर वासी ही नहीं संपूर्ण देश में पहुंचे और एक दिन मास रहित रहे। दीदी ने बताया कि हमें प्रकृति का संतुलन बनाना है तो हमें देने वाली आत्मा बनना पड़ेगा समस्त जीव जन्तु से प्रेम करना करना पड़ेगा। सभी की सेवा करनी मदद करनी चाहिए। तथा अपने स्वयं के बारे में सोचना चाहिए। बच्चों में नैतिक जिम्मेदारी, अच्छे संस्कार दे उन्हें अपनी जिम्मेदारी का बौद्ध करना चाहिए।
हरीश राजनी ने बताया कि कल 10 तारीख को जवाहर नगर स्थित सिंधु महल में दी का सत्संग रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!