उदयपुर 13 अगस्त। राज्य में लम्पी स्किन डिसीज के चलते उदयपुर जिले की श्री कृष्ण महावीर गौ सेवा संस्थान गौशाला मावली में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सूर्य प्रकाश त्रिवेदी एवं उपनिदेशक डॉ शक्ति सिंह द्वारा गौशाला में लम्पी स्किन डिसीज बिमारी के बारे मे गौशाला को जानकारी दी गयी तथा संक्रमित गोवंश को अलग आइसोलेट करवाया गया। साथ ही गायों पर बाह्य परजीवी कीटनाशक और बाडे एवं गौशाला परिसर में निस्क्रामक दवाई का छिडकाव के लिये के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज बाला को निर्देश दिये।
लम्पी स्किन डिसीज के सर्वे हेतु संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने बड़गांव पंचायत समिति के थूर गाँव का निरीक्षण किया जिसमें डेयरी पालकों, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रगतिशील पशुपालकों को लम्पी स्किन डिसीज के बारे में जानकारी दी गई। स्थानीय सरपंच और पशुपालकों को लम्पी स्किन डिसीज में जागरूक किया गया तथा मृत पशुओं के शवों का निस्तारण वैज्ञानिक विधि (गड्ढा करके दफनाने) से करवाने एवं आवारा पशुओं के उपचार हेतु भी निर्देश दिए गए।