देबारी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में आयोजित हुई 67 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग) में पायनियर पब्लिक स्कूल ने चैंपियनशिप जीती।
पायनियर पब्लिक स्कूल के खेलकूद प्रभारी डॉ बी के चौधरी ने बताया कि उदयपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पीपीएस स्कूल के तुषार सिंह राव ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक, लंबीकूद में स्वर्ण पदक, 80 मी हर्डल में रजत पदक तथा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल किया। मन्नत भारद्वाज ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक, 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। कमलेंद्र सिंह राव ने 600 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता, 400 मीटर रिले टीम में दक्ष शर्मा, रीतिक संतवाणी, सत्यम शर्मा तथा तुषार सिंह राव आदि चैंपियन टीम के सदस्य रहे। एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षक दशरथ सुथार और टीम मैनेजर हरिओम सिंह चौहान रहे।