उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम ने निकटवर्ती गंाव काया के 120 लोगों को सोलर लाई्ट्स प्रदान कर उनके घरों को रोशन किया। मुख्य अतिथि विवेक कटारा रहे।
परियोजना निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि सोलर लाईट प्राप्त करते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गयी। सभी ने क्लब के प्रति आभार ज्ञापित किया कि अब उनके घरों मंे भी रोशनी रहेगी। शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में 10 हजार लोगों को सोलर लाईट्स प्रदान की जायेगी। उसी क्रम के तहत आज प्रथम चरण पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रखर सिंयाल, सचिव मेखला भौमिक, समन्वयक देवेन्द्र चौधरी,क्लब सलाहकार डॉक्टर रितु वैष्णव मौजूद थे।
रियल एस्टेट कारोबारियों की बैठक आज
उदयपुर। रियल एस्टेट कारोबारियों की बैठक सोमवार को काया रोड़ स्थित रामी रॉयल रिसोर्ट में एक बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें मुुबंई के रियल एस्टेट कारोबारी इस क्षेत्र में हो रहे बदलाव,समस्याएं एवं इस कारोबार के भविष्य पर अपने विचार रखेंगे।
कार्यक्रम संयोजक रमेश शाह ने बताया कि बैठक में शहर कि लगभग सभी कारोबारी भाग लेगें। मुंबई से आये रियल एस्टेट कारोबारी भावेश शाह ने कहा कि जिस प्रकार उदयपुर की हर क्षेत्र में ग्रोथ बढ़ती जा रही है उस को देखते हुए मुबंई की भंाति ही उदयपुर में भी रियल एस्टेट में उसी अनुरूप प्रोजेक्ट का निर्माण होना चाहिये ताकि उदयपुर का नाम इस क्षेत्र में भी ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ सकें।
उदयपुर में होने वाले रियल एस्टेट के प्रोजेक्टों को उदयपुर का अच्छा डेवलपमेंट हो एवं विश्व की सुंदरतम नगरी में अच्छे से अच्छे प्रोजेक्ट द्वारा उदयपुर का स्थान ग्लोबल नक्शे में लाया जाए और इसी तरह के कुछ अच्छे सामाजिक कार्य भी किए जाएं ताकि उदयपुर का सर्वांगीण विकास हो सकें।
रोटरी व रेलवे कार्मिकों ने किया श्रमदान किया
उदयपुर। रेलवे प्रंबधक व रोटरी क्लब उदय के आज संयुक्त स्थित संयुंक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी कीे जन्म जयन्ती के पूर्व दिवस पर आज रेलवे परिसर में श्रमदान किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. विजय पुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम बापू को स्वच्छराजंली के तहत आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रंबन्धक महेन्द्र देपाल,यातायात निरीक्षक हंसराज मीणा,स्टेशन अधीक्षक संावरमल मीणा,अन्य कर्मचारी एवं क्लब की ओर से डॉ. विजय पुरोहित,डॉ.ऋचा पुरोहित,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन राघव भटनागर,चार्टर प्रेसीडेन्ट शालिनी भटनागर,आरएमबी के अध्यक्ष करणा गर्ग ने श्रमदान किया।