एसीएस अभय कुमार ने सेवंत्री में राजीविका, वॉटरशेड और मनरेगा की विशाल कार्यशाला में की शिरकत

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से किया संवाद, रोजगार के नए अवसरों पर की चर्चा
महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों को सराहा, 5.65 करोड़ की ऋण राशि का चेक भी सौंपा
राजसमंद 22 सितंबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग) अभय कुमार शुक्रवार को राजसमंद के दौरे पर रहे। उन्होंने कुंभलगढ़ उपखंड के सेवंत्री में आयोजित रजीविका, वाटरशेड और नरेगा की एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित किया। प्रशिक्षण में जिलेभर से आस-पास 1500 महिलाएं पहुंची जिनसे एसीएस अभय कुमार ने संवाद किया। रणबांका बालाजी ट्रस्ट जोधपुर की निदेशक श्वेता सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

महिलाओं ने बताई अपनी सफलता की कहानियाँ
राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए रिसोर्स सेंटर की स्वीकृति की जानकारी दी। उन्होंने सेवंत्री में आचार बनाने वाली महिलाओं से बात की। भीम ब्लॉक की कृषि सखी जमना देवी से भी संवाद किया। रेलमगरा ब्लॉक की पशु सखी मीठू देवी ने बताया कि उन्होंने 7-8 महिलाओं को ऋण दिलवा कर पशुपालन का व्यवसाय शुरू करने में सहयोग प्रदान किया है। ऐसे ही सीताफल का व्यवसाय करने वाली एसएचजी महिलाओं से भी विस्तार से बात की और उनके कार्यों को सराहा। उन्होंने पशु सखी रंजन कंवर, सुरक्षा सखी सुखिया भील, उद्यम सखी शांता और पायल, बैंक सखी निर्मला से बात की। कार्यक्रम में उड़ान योजना और महिला सशक्तिकरण पर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कुंभलगढ़ प्रधान कमला ने अपने भाषण में महिला शिक्षा पर जोर दिया।

एसीएस ने उत्पादों को सराहा
इस दौरान राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपने हस्त निर्मित उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। एसीएस अभय कुमार ने उत्पादों को देखा और सराहा। रणबांका बालाजी ट्रस्ट जोधपुर की निदेशक श्वेता सिंह राठौड़ द्वारा ट्रस्ट द्वारा सेवन्त्री में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु समस्त सुविधाएं देने की बात कही गई। साथ ही कहा कि सीताफल पल्प हेतु रिसोर्स सेंटर की स्थापना की जाएगी जिससे महिलाओं को आय के नए अवसर प्राप्त हो गसकें। एसीएस द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप के तहत रजीविका समूहों की महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु 5.65 करोड़ के ऋण का चेक प्रदान किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक राजेन्द्र सिंह, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, जल ग्रहण अधीक्षण अभियंता आनंद गहलोत, वाटर शेड अधीक्षण अभियंता सी डी बागड़ी, राज्य परियोजना प्रबंधक दीपक कुक्कड़, उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी मनवीर बेनीवाल, तहसीलदार दिनेश आचार्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक परियोजना प्रबंधकों ने भाग लिया। मंच संचालन जिला प्रबंधक बहेरुलाल बुनकर द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!