प्रो.मोनिका नागौरी को 2023 के लाइट टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर, 22 सितंबर। राजस्थान समाजशास्त्र परिषद की ओर से अजमेर में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िश विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.मोनिका नागौरी को 2023 के लाइट टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।यह अवार्ड स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय समाजशास्त्र परिषद की अध्यक्ष प्रो. आभा चौहान उनळे यह अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर अनेक शिक्षाविद् एवं परिषद के सदस्य मौजूद रहे। उदयपुर के सुभाष नगर निवासी कई राष्ट्रीय प्रकाशनों में लगभग 30 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित किये हैं। इनकी तीन पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं तथा कोटा खुला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई हैं। इनके निर्देशन में कुल 21 विद्यार्थियों ने पी. एच. डी. एवं पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया है। 11 विद्यार्थियों ने एम. फिल. एवं 40 से अधिक विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर स्तर पर लघु शोध प्रबंध लिखे हैं। प्रो. नागौरी ने जनसंख्या अनुसंधान केंद्र में मंत्रालय के पांच बड़ी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अपना मार्गदर्शन किया एवं 35 रिसर्च स्टडीज आपके मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इन्होंने 40 से अधिक कॉन्फ्रेंस और सेमिनारों में भाग लिया। कई विस्तार व्याख्यान दिए एवं अपने कार्यकाल में 3 कॉन्फ्रेंस करवाई और 15 से अधिक विस्तार व्याख्यान मालाएं समाजशास्त्र विभाग में करवाई। समाजशास्त्र विषय में जनसंचार, जननांकीय शास्त्र, मानवशास्त्र, सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक समस्याओं और समाजशास्त्र की मूल अवधारणाओं में आप की रुचि एवं अनुसंधान के विषय रहे हैं। विश्वविद्यालय में 38 वर्षों तक स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं को पढ़ाया और अनुसंधान कार्यों को निष्ठापूर्वक सम्पन्न किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!