संवाद सूत्र उदयपुर: शहर के फतहपुरा क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते पड़ोसी के अपनी भूमि पर दीवार चुनवाने से एक परिवार अपने मकान में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि उस मकान का दरवाजा दीवार बनवाने वाले व्यक्ति की भूमि पर खुला हुआ था। विवाद के बाद मामला अदालत तक पहुंचा था। जिसमें भूमि का आधिपत्य दीवार बनवाने वाले व्यक्ति का माना गया।
बताया गया कि घटना फतहपुरा क्षेत्र में पीली कोठी के सामने वाली गली है। जहां एक महिला और उसका बेटा पड़ोसी की बनवाई दीवार के बाद अपने घर में कैद हो गया। पड़ोसी का दावा है कि भूमि उसकी है और उसने अपनी भूमि पर दीवार बनवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार फतहपुरा निवासी पुष्पा खारोल और उसका बेटा नरेश घर में कैद हैं। पति प्रेमशंकर और दूसरा पुत्र राजेंद्र जरुरत की चीजें दीवार के ऊपर से मां-बेटे तक पहुंचा रहे हैं। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। जिसमें बताया गया कि पड़ोसी रोशनलाल, जमनालाल, देवीलाल और परिवार के अन्य लोगों ने घर के रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए परिवार का आना-जाना बंद कर दिया। दीवार उस समय चिनवाई गई, जब महिला और उसका बेटा अंदर ही थे। बड़ी बात ये है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दीवार चिनवाने से नहीं रोका गया इधर, पुलिसकर्मियों का कहना है कि पड़ोसी के पास अदालत का आदेश है, जिसमें भूमि का आधिपत्य उसका बताया जा रहा है। इधर, पीड़ित परिवार का कहना है जब महिला का पति प्रेमशंकर और दूसरा बेटा राजेंद्र थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार फतहपुरा निवासी पुष्पा खारोल और उसका बेटा नरेश घर में कैद हैं। पति प्रेमशंकर और दूसरा पुत्र राजेंद्र जरुरत की चीजें दीवार के ऊपर से मां-बेटे तक पहुंचा रहे हैं। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। जिसमें बताया गया कि पड़ोसी रोशनलाल, जमनालाल, देवीलाल और परिवार के अन्य लोगों ने घर के रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए परिवार का आना-जाना बंद कर दिया। दीवार उस समय चिनवाई गई, जब महिला और उसका बेटा अंदर ही थे। बड़ी बात ये है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दीवार चिनवाने से नहीं रोका गया इधर, पुलिसकर्मियों का कहना है कि पड़ोसी के पास अदालत का आदेश है, जिसमें भूमि का आधिपत्य उसका बताया जा रहा है। इधर, पीड़ित परिवार का कहना है जब महिला का पति प्रेमशंकर और दूसरा बेटा राजेंद्र थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया।