सांवलिया सेठ में दान में निकली 10.76 करोड़ की राशि

उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के ख्यातनाम कृष्णधाम चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली राशि की गिनती सोमवार को पूरी हो गई। जिसमें 10 करोड़ 76 लाख 71 हजार 225 रुपए मिले। इसके अलावा दान में मिले सोने और चांदी का भी तौल किया गया।
श्री सांवलिया जी मंदिर ने 13 सितंबर को चतुर्दशी के दिन भंडारा खोला गया था। तीन चरणों में 9 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपयों की काउंटिंग हो चुकी है। सोमवार को 58 लाख 10 हजार 425 रुपयों की गिनती हुई है। यानी भंडारे से कुल 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए प्राप्त हुए। जबकि ऑफिस में भक्तों ने चेक और मनी ऑर्डर के जरिए एक करोड़ एक लाख 800 रुपए प्राप्त हुए। इस तरह दान में मिली राशि का आंकड़ा 10 करोड़ 76 लाख 71 हजार 225 रुपए पहुंच गया।
सोने-चांदी का हुआ तौल
शमंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि भंडार से 88 ग्राम सोना और 12 किलो 100 ग्राम चांदी का चढ़ावा भी मिला। इसके अलावा ऑफिस से 40 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 19 किलो 842 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। इस तरह 128 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 31 किलो 942 ग्राम चांदी मिली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!