उदयपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर आरएससीआईटी ग्रंथ एजुकेशन गोवर्धन विलास की ओर से केक काटकर एवं एक पेड़ देश के नाम थीम के साथ पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ मनाया गया।
निदेशक कुलदीप गुर्जर एवं पर्यावरण प्रेमी मनीष मेघवाल ने युवाओं को आहवान किया कि हर युवा अपने जीवन का हर पल हर क्षण इस भारत मां की सेवा एवं भारत को मजबूत करने के लिए लगाएं। अधिवक्ता हरीश कुमार पटेल और जिग्नेश चौबीसा ने कहा कि आज अगर देश का युवा मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। युवाओं को एक नवीन संकल्प लेते हुए अपने काम को गति देनी होगी, जिससे हमारा देश पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन हो सके। इस अवसर पर सभी युवाओं ने भारत माता की जय एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर चुंगी नाका व्यापार मंडल के गोविंद सिंह, अशोक चंदेरिया, दीपक वकावत सहित ग्रंथ लाइब्रेरी चुंगी नाका के समस्त छात्र उपस्थित थे।