जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती, अधिक संवेदनशील होना होगाः जिला कलक्टर

ओजोन दिवस पर ओटीएस में कार्यशाला व पौधरोपण, जागरूकता रथ रवाना
उदयपुर, 16 सितम्बर। जिला पर्यावरण समिति अध्यक्ष व जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन विश्व व्यापी बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए और अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर ने यह विचार शनिवार सुबह रानी रोड़ स्थित हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान परिसर में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों में भाग लेते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन अब कोई अनसुना सा शब्द नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इससे परिचित हैं। निश्चित रूप से लोगों में जागृति भी आई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। ओजोन क्षरण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना और हानिकारक गैसों के उर्त्सजन वाली वस्तुओं का कम से कम इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने उदयपुर वन मण्डल की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी बेहतर काम के लिए शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में जिला कलक्टर पोसवाल सहित संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर आर के जैन आदि ने ओटीएस परिसर में पौधरोपण किया। जिला कलक्टर ने सभी को ओजोन क्षरण को रोकने की शपथ दिलाई। जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें विषय विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक उदयपुर सुगनाराम जाट, उप वन संरक्षक उदयपुर उत्तर अजय चित्तौड़, उप वन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार, आईएफएस कुमार शुभम्, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अरुण सोनी, सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं वन विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा, पक्षी विशेषज्ञ हर्षवर्द्धनसिंह आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!