बाँसवाड़ा/ जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कावड़िया शक्करवाड़ा में कुशलगढ़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कल्पित शिवरान की मौजूदगी में स्थानीय बीएलओ और प्रतिभावान शिक्षक सुमित शर्मा द्वारा अपने यूट्यूब चौनल इलेक्शन विजन पर 1 अगस्त 2022 से लागू गरुड़ एप ओर वोटर हेल्पलाइन एप पर मतदाताओं को आधार कार्ड से लिंक करने के वीडियो बनाकर प्रेरणा दी । उपखंड अधिकारी ने सुमित शर्मा द्वारा बनाए गए वीडियो को चौनल पर लांच किया और सराहना दी ।इसी दौरान एसडीएम और अन्य बीएलओ व पीईईओ द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए और सुरक्षा का संकल्प लिया। शिक्षक सुमित शर्मा ने इस वीडियोस के माध्यम से सरल तरीके से गरुड़ ऐप द्वारा आधार लिंक करने के तरीके बताएं ।इन वीडियो में वोटरहेल्पलाइन एप के माध्यम से वागड़ी बोली से समझाकर आधार लिंक करने का तरीका बताया।स्थानीय ग्रामीणों व आसपास के अन्य बीएलओ को इसी आधार पर लिंक करने की जानकारी दी इस दौरान सज्जनगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश पंड्या पीईईओ प्रमिला डामोर ने भी विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण और एप के यूटयूब पर वीडियो लॉन्च किये गए। इस दौरान अध्यापक सुमित शर्मा,भरत जैन,अनिल डोडियार एवम स्थानीय गांव के दिनेश पटेल,मेगा पटेल,हरीश पटेल समेत सभी ने सहयोग प्रदान किया।
नवाचारों के लिए ख्यात है सुमित
शिक्षक सुमित शर्मा इससे पहले कई बार शिक्षा विभाग और स्वीप कार्यक्रम के लिए भी चुनावी पाठशाला और इलेक्शन क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता की पहल कर चुके है। जिससे जिला स्तर पर निर्वाचन विभाग द्वारा पिछले वर्ष मतदाता दिवस पर सम्मानित भी हो चुके थे इसी के साथ विद्यालय स्तर पर टीएलएम सामग्री और शैक्षणिक वॉल पेंटिंग से विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का भी प्रयास किया गया था।