उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल-253 ने आईआईएम-उदयपुर परिसर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही 9 वंा चार्टर दिवस व शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
टेबल चेयरमैन अनीश चौधरी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में आईआईएम उदयपुर के साथ मिलकर 2000 पौधे दान किये ताकि उदयपुर हरियाली से आच्छादित हो सकें। आईआईएम उदयपुर के 300 एकड़ परिसर में राउंड टेबल इंडिया की ओर सं लगाये गये 3000 से अधिक पौधे लह लहा रहे रहे हैं। इस समझौते के साथ आरटीआई जंगल के रूप में प्रत्येक पौधे को नेम प्लेट वाले एक व्यक्ति द्वारा अपनाया जाएगा जो इसे अच्छी तरह से पोषण करना, इसे बेहतर ढंग से विकसित करना और पौधे की बेहतर देखभाल करना सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर यूआरटी 253 के टेबलर्स अजय आचार्य, मनन नाहर, तिलक कटारिया एवं कुणाल बागरेचा, निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी, डीन प्रोफेसर राजेश नानारपुझा, प्रशासन प्रमुख शिवकुमार मथाडा, सुश्री शानू लोढ़ा,एसआर. प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआर और अन्य आईआईएम संकाय और छात्र मौजूद थे।
राउंड टेबल इंडिया और आईआईएम उदयपुर ने वृक्षारोपण अभियान के साथ 9 वां चार्टर दिवस व शिक्षक दिवस मनाया
