राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन परिलाभ हेतु 13.40 करोड़ स्वीकृत

जयपुर, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन परिलाभ तथा पेंशन के भुगतान के लिए 13.40 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रस्ताव के अनुसार, परिषद के समस्त सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन तथा परिलाभों का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा तथा परिषद की समस्त संपत्तियां राज्य सरकार में निहित होंगी।

उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सवाई मानसिंह स्टोडियम में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगी होने के कारण राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की आय नगण्य है। ऐसे में परिषद एक अलाभकारी संस्था है तथा राज्य सरकार के अनुदान से संचालित होती है। संस्था के कार्मिकों के समस्त वेतन-भत्ते आदि राजकीय अनुदान से ही वहन होते हैं। ऐसे में अब पेंशन परिलाभ के लिए भी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!