राजसमंद। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देष का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देष्य से संचालित किए जा रहे राजस्थान मिशन-2030 के तहत 5 सितम्बर, को मार्बल गैंगसा एसोसिएशन भवन राजसमंद में श्रीमान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको, खान विभाग एवं राज्य कर विभाग के साथ परामर्ष शिविर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के उद्देष्य से अवगत कराते हुए बताया कि सुझावों को तीन स्तर पर विभाजित कर प्रस्तुत किया जा सकता है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र श्री भानुप्रताप सिंह राणावत, खान विभाग से श्री कमलेश बारेगामा, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको श्री राधाकृष्ण गुप्ता, उपायुक्त राज्य कर अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह चुंडावत द्वारा पीपीटी के माध्यम से गत चार वर्ष की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही राजस्थान मिशन-2030 आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। परामर्श शिविर के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक रीको द्वारा विभिन्न नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई तथा खान विभाग द्वारा गत चार वर्ष की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। राज्य कर विभाग द्वारा बताया गया कि पूर्व में राजसमंद जिले में एक सर्किल था जिन्हें दो में विभाजित करने के पश्चात् व्यापारियों को सुगमता प्रदान की गई। तत्पश्चात् श्री नानालाल सार्दुल अध्यक्ष ग्रेनाइट कटर एसोसिएशन द्वारा खनिज क्षेत्र से जुडे विभिन्न सुझाव प्रदान किए गए। श्री गौरव राठौड अध्यक्ष मार्बल माईंस एसोसिएशन द्वारा माईनिंग क्षेत्र से जुडी हुई विभिन्न व्यावाहिरक समस्याओं के सुधार हेतु सुझाव दिए। श्री रवि शर्मा अध्यक्ष मार्बल ग्रेनाइट एसोसिएशन द्वारा खनिज, उद्योग एवं वाणिज्य एवं आरएसपीसीबी विभाग से सबंधित सुझाव प्रदान किए। श्री शांतिलाल कोठारी अध्यक्ष ग्रेनाइट एसोसिएशन द्वारा डंपिग यार्ड की समस्या के निवारण हेतु अहम् सुझाव प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न उद्यमियों ने सुझाव प्रस्तुत किए। जेडइडी सर्टिफिकेशन योजना के लाभ के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया। कार्यक्रम राजस्थान मिशन-2030 में दिए गए सुझावों को राजस्थान सरकार तक पहुॅचाया जाएगा एवं ऐसे हितधारक जो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके हैं वे अपने सुझाव राजस्थान मिषन-2030 हेतु बनाई गई ऑनलाइन वेबसाइट पर तथा जनकल्याण ऐप पर अपने सुझाव दे सकते हैं। अंत में खनिज अभियंता श्री लक्ष्मी नारायण कुमावत द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको, खान विभाग एवं राज्य कर विभाग के हितधारकों की बैठक आयोजित
