अकाउंटिंग टैलेंट सर्च के पोस्टर का किया विमोचन
राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा के उत्थान हेतु करने होंगे समन्वित प्रयास – प्रो. ठाकुर
उदयपुर 30 अगस्त / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति सचिवालय में बुधवार को भारतीय लेखांकन परिषद की उदयपुर शाखा की ओर से गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के हॉल में नवनियुक्त कुलपति प्रो. के. एस. ठाकुर का अभिनंदन किया। इस समारोह में उदयपुर शाखा के सचिव और लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रो. ठाकुर लेखांकन परिषद के आजीवन सदस्य हैं और 2024 में भारतीय लेखांकन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनके कुलपति बनने पर उदयपुर शाखा गौरवान्वित महसूस करती है।
राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति और उदयपुर शाखा के अध्यक्ष प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने परिषद की उदयपुर शाखा के द्वारा वर्ष-पर्यन्त चलने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को जागरूक किया। भारतीय लेखांकन परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जी सोरल ने आईएए के बढ़ते हुए कदमों की बात की और परिषद की सफलताओं का वर्णन किया।
कुलपति प्रो. के. एस. ठाकुर ने वाणिज्य संकाय के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयासों का प्रस्ताव रखा और कहा की हमें मिलकर समन्वित प्रयास करने होंगे ताकि राजस्थान के ट्रायबल क्षेत्र में वाणिज्य विषय पुनः अपने मौलिक स्वरूप में स्थापित हो सके। इस अवसर पर नेशनल लेखांकन टैलेंट खोज परीक्षा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय लेखांकन परिषद राष्ट्रीय स्तर पर लेखांकन क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों की पहचान कराती है और उन्हें परिषद के वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जाता है।
समारोह के अंत में पैसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. के. के. दवे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभिनंदन समारोह में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रो. हनुमान प्रसाद, डॉ शिल्पा लोढ़ा सुयंक्त सचिव एवं टैलेंट सर्च के उप कॉर्डिनेटर डॉ. पुष्पकांत शकद्वीपी, सी. ए. हेमंत कंदुनिया, डॉ. दुर्गा सिंह आदि उपस्थित रहे।