भूखे व्यक्ति को भोजन करने से मिलती है मन को शांतिः निर्मल पंडित

उदयपुर। महाराणा भोपाल चिकित्सालय में निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित, विशिष्ट अतिथि राहुल मेघवाल थे।
दिनेश अरोड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया संस्थान के सदस्य पिंटू चौधरी, जितेश जैन,संजय वाधवानी ने अतिथि गण को अपन्नाना उड़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया
इस अवसर पर निर्मल पंडित ने सेवा कार्य की सहाराहना करते हुए ने बताया कि जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था कराना अपने आप में एक अनूठा कार्य है मुझे बड़ा अच्छा लगा कि संस्थान पिछले 4 वर्षों से सेवा कार्य करती हुई आ रही है। असहाय एवं परेशान व्यक्ति को भेाजन कराने से आत्मिक शंाति मिलती है।
उन्हेांने कहा कि 3000 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राहुल मेघवाल जैसे निस्वार्थ प्रतिभा वान व्यक्ति का मुझे सम्मान करते हुए बड़ा गर्व हुआ है और बीमारी से परेशान मरीज एवं उनके परिजन की मदद करना प्रभु की सेवा के बराबर है और निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना जीवन का श्रेष्ठ धर्म, परम पुनीत कार्य है साथ ही संस्थान की टीम को बधाई देते हुए कहां की मुझे बड़ा गर्व है कि मैं ऐसी संस्था से जुड़ कर अच्छा लगा।
इस अवसर पर राहुल मेघवाल ने ’मेघवाल’ जन समाज को जागृत करते हुए शिक्षा का सही मतलब बताया शिक्षा का मूल्य समझाया ।
संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन, संरक्षक महावीर नागदा ने बताया कि भोजन वितरण कार्यक्रम में 750 परिजन को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया।
संस्थान के सचिव राजकुमार सचदेव ने बताया कि भोजन वितरण की सेवा देने के लिए संस्थान के कर्मठ सदस्य जैन,संग्राम सिंह चावत, शारदा वर्मा,सुमिता जैन, भगवत मेहता,पिंटू चौधरी राजकुमार सांगानेरिया,सत्यनारायण सोनी,राजेश तलेसरा,केदारनाथ दाधीच, दिनेश कशारा, ओंकार लाल,हितेश, गौरव,सुनील सेन,सुनीता जैन,भरत सोनी, संतोष सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, हरीश पेंटर राजेश देवपुरा,दिनेश अरोड़ा,सनत जोशी,हेमंत कसारा,लोकेश, आशिक अली, अनिल भटनागर, अशोक पालीवाल, लोकेश जैन,योगेंद्र कुमावत, दिनेश पारख,हंसा सोनी, रितेश जैन, प्रेम कांत शर्मा, धीरज, मयंक आदि उपस्थित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!