उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया द्वारा 2 दिवसीय गरबा आयोजन ‘नियॉनरात्रि 2.0’ का सभी टेबल चेयरमैन द्वारा आज होटल क्यू में पोस्टर विमोचन किया गया।
राउंड टेबल के करन अग्रवाल व रवि मुंदड़ा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 व 21 अक्टूबर को सॉलिटेयर गार्डन में भव्य गरबा आयोजन किया जाएगा,जिसमें बंगाली कलाकारों द्वारा परम् पम्परागत तरीक़े से माताजी की महाआरती, नियॉन एल.ई.डी. लाइट डांडिया राउंड, तरह तरह के गुजराती व्यंजन, बम्पर ड्रा व कही अन्य तरह के पुरुस्कार मुख्य आकर्षण रहेंगे। आयोजन से प्राप्त राशि को शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में सेवार्थ कार्यों में उपयोग लिया जाएगा।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के चुनाव 24 को
उदयपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान हिरणमगरी से.4 के चुनाव आगामी 24 सितम्बर को साधारण सभा की बैठक में कराये जायेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष देेवेन्द्र कुमार धींग ने बतरया कि चुनाव में संस्थान के करीब 2000 आजीवन सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग कर 25 साधारण सभा के सदस्यों का चयन करेंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी निष्प्रभावी हो गयी है।
संस्थान के चुनाव विधान अनुसार मंत्री महेन्द्र पोखरना द्वारा चुनाव संयोजक के रूप में नियमानुसार सम्पादित करवायें जायेंगे। शीघ्र ही मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जायेगा एवं सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जायेगी।