उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ओर से वर्ष 2023-24 की प्रकाशित डायरेक्ट्री का आज होटल अनन्ता में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विमोचन किया,वहीं प्रान्त की ओर से प्रान्तपाल डा. निर्मल कुणावत सहित शहर के सभी रोटरी क्लबों के अध्यक्षोें ने होटल ताज अरावली में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र को डायरेक्ट्री की प्रथम प्रति भेंट की।
प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर ओम बिरला व कलराज मिश्र ने डायरेक्ट्री की प्रश्ंासा करते हुए रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो को जाना। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल रमेश चौधरी, प्रान्त की अतिरिक्त महासचिव डॉ. सीमासिंह, प्रान्त की प्रथम महिला आशा कुणावत,रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष मुकेश गुरानी, रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्ष संगीता मूदंड़ा, रोटरी क्लब युवा की अध्यक्ष संगीता शर्मा,रोटरी क्लब उद्यम के अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष मुकेश माधवानी,प्रान्त के मीडिया अधिकारी निर्मल सोनी, प्रान्त के मीडिया समन्वयक दिनेश गोठवाल, प्रान्त के जीओवी अधिकारी यश कुणावत, प्रान्त के सोश्यल मीडिया समन्वयक करण गर्ग,रोटरी क्लब एलीट के अध्यक्ष विकास श्रीमाली,रोटरी क्लब एलीट के पूर्वाध्यक्ष आशीष चोर्डिया मांेजूद थे।
नवोदय डायरेक्ट्री का लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया विमोचन, राज्यपाल को प्रथम प्रति भेंट की
