श्रावण के तीसरे सोमवार हजारों भक्तों के संग महाकाल ने किया जल विहार

उदयपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर ने किया जल विहार।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के सचिव एडवोकेट चन्दशेखर दाधीच ने बताया कि यहां रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के तृतीय सोमवार के अवसर पर पारंपरिक प्राचीन प्रथा के अनुरूप धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। सूर्याेदय पूर्व से ही शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंचने लगे। इस अवसर पर प्रातः 10.15 बजे प्रभु महाकालेश्वर को रूद्रीपाठ, सहस्त्रधारा अभिषेक कराया गया तत्पश्चात श्रावण महोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रातः 10ः30 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ महाकालेश्वर को सहस्त्रधारा जलाभिषेेेक व पंचामृत तथा विभिन्न पवित्र नदियांे से मंगवाए गए जल से अभिषेक किया गया।


प्रन्यास अध्यक्ष तेजंिसह सरूपरिया व श्रावण महोत्सव समिति के सुनील भट्ट ने बताया कि तीसरे सोमवार को पारम्परिक रूप से प्रभु महाकालेश्वर महादेव के प्रतीकात्मक स्वरूप को रजत पालकी में विराजमान कर अभिजित मुर्हूत 12.15 बजे मंदिर परिक्रमा पथ का चक्कर लगाते हुए गंगा घाट पर ले जाया गया। जहां प्रभु महाकालेश्वर का जलाभिषेक करा घाट पर जल विहार कराया गया। प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा ने बताया कि गंगा घाट पर प्रभु महाकालेश्वर के जलाभिषेक के बाद महाआरती की की गई। इस अवसर पर पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत द्वारा प्रभु महाकालेश्वर की आरती की गई व उन्हें जल विहार कराया गया।
श्रावण महोत्सव के पदाधिकारी शेषमल सोनी, गोपाल लोहार ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी की तैयारिया पूर्ण हो गई है शहर में बेनर पोस्टर लगने लग गए है। उन्होने बताया कि बुधवार को प्रन्यास पदाधिकारी व श्रावण महोत्सव समिति के सदस्य 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी के मार्ग का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि जगदीश चैक से चांदपोल तक स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है इस संबंध में शीघ्र ही प्रशासन व स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से मिल 8 अगस्त तक मार्ग को दुरस्त कराने के संबंध में वार्ता करेंगे।


प्रभु महाकालेश्वर का अद्भूत व दर्शनीय श्रृंगार पुरूषोत्तम जीनगर व कमल चैहान द्वारा किया गया।
यतेन्द्र दाधीच ने बताया कि मंशा महादेव के व्रत शुरू होने से आज मंदिर में महिलाओं ने व्रत की पूजा अर्चना की व प्रभु महाकालेश्वर को मंदिर प्रांगण में बनाए गए जल विहार में प्रभु महाकालेश्वर की पालकी को विराजमान कर उन्हें झुला झुलाया गया। मंदिर सभामण्डप में महिलाओं द्वारा मिट्टी के शिवलिंग बना पार्थेश्वर पूजा भी गई। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर अन्न यज्ञ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम में नटवरलाल शर्मा, अनिल चैधरी, भरत छाजेड, हरीश लोहार, चन्द्रवीर ंिसह चैहान, गोविन्द लोहार, लक्षित लोहार, रवि शर्मा, केजी पालीवाल, द्रुपद सिंह, भंवरलाल पालीवाल, रमेश सोनी, ओम सोनी, शंकर कुमावत, महिला पदाधिकारियों में दीक्षा भार्गव, आरती जोशी, प्रेमलता लोहार आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!