विधायक शक्तावत ने रवाना किया मशाल रथ
उदयपुर 1 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की मशाल रथ यात्रा सोमवार को उदयपुर के दूधतलाई क्षेत्र से डूंगरपुर जिले के लिए रवाना हुई। वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, समाजसेवी विवेक कटारा, नवल सिंह, पंकज शर्मा, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मशाल रथ यात्रा की जानकारी ली और इस रथ को डूंगरपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विधायक शक्तावत एवं समाजसेवी कटारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने एवं उन्हें योग्यता के अनुरूप मंच उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों की सौगात दी है और इन खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए निकली यह रथयात्रा ग्रामीणों को जागरूक करेंगी और अधिक से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं अपना भाग्य आजमाएगी। मशाल यात्रा की रवानगी के समय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में आए हुए प्रतिभागी, खेल विभाग, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, ललित सिंह झाला प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।