उदयपुर। स्थानीय रानी रोड़ स्थित सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया झण्डारोहरण। प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि श्रावण महोत्सव व रजत वर्ष महोत्सव के तहत् हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मंदिर प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर को रजत पालकी में मंदिर के मुख्य द्वार पर तिरंगें के संग श्रृंगार धरा विराजित किया गया। अभिजित मुर्हूत में प्रन्यास पदाधिकारियों, शिवभक्तों के संग झण्डारोहरण के राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम में श्रावण महोत्सव समिति के संयोजक रमाकान्त अजारिया, श्रीमती दीक्षा भार्गव, प्रतिक्षा मेहता, शंकर कुमावत, रमेश राजपूत,के.जी पालीवाल सहित कई शिवभक्त मौजूद थे।