उदयपुर। वन्दे देव मुमापतिम के भव्य उद्घोष एवं ओम नमः शिवाय के सतत् जाप के साथ भगवान आशुतोष अवढर दानी 1 अगस्त श्रावण के तीसरे सोमवार को अभिजित मुर्हूत में करेंगे जल विहार।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के सचिव एडवोकेट चन्दशेखर दाधीच ने बताया कि यहां रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के तृतीय सोमवार के अवसर पर पारंपरिक प्राचीन प्रथा के अनुरूप धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। सूर्याेदय पूर्व से ही शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। इस अवसर पर प्रातः 10.15 बजे प्रभु महाकालेश्वर को रूद्रीपाठ, सहस्त्रधारा अभिषेक कराया जाएगा। श्रावण महोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रातः 10ः30 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ महाकालेश्वर को सहस्त्रधारा जलाभिषेेेक व पंचामृत तथा विभिन्न पवित्र नदियांे से मंगवाए गए जल से अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात् महाकालेश्वर को भव्य श्रृंगार धरा आरती की जाएगी।
श्रावण महोत्सव समिति के संयोजक रमाकान्त अजारिया, सुनील भट्ट ने बताया कि तीसरे सोमवार को पारम्परिक रूप से प्रभु महाकालेश्वर रजत पालकी में सवार हो मंदिर परिक्रमा पथ का चक्कर लगाते हुए गंगा घाट पर ले जाया जाएगा। जहां प्रभु महाकालेश्वर का जलाभिषेक करा घाट पर जल विहार कराया जाएगा। एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत, प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा ने बताया कि गंगा घाट पर प्रभु महाकालेश्वर के जलाभिषेक के बाद महाआरती की जाएगी।
प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने आगामी 8 अगस्त श्रावण के चैथे सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी को लेकर एक बैठक आहुत कि जिसमें शाही सवारी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । सरूपरिया ने बताया कि प्रभु महाकालेश्वर रजत पालकी में सवार हो नगर भ्रमण को निकलेंगे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से हो रही है। मंदिर द्वारा इस बार लगभग 51 झांकियां तैयार की जा रही है। सरूपरिया ने बताया कि शाही सवारी के लिए विभिन्न समितियां बनाकर उनका दायित्व शिव भक्तों को सोंप दिया है।
महोत्सव समिति के प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट महिपाल शर्मा ने बताया कि एकलिंगगढ़ छावणी से 9 ग्रेनेडियर मेवाड यूनिट ने लोक कल्याण व विश्व शांति व समृद्धि लोकजन की मनोकामना के लिए यूनिट के आचार्य के सानिध्य में पदाधिकारियों व जवानों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रन्यास की श्रावण मास में की गई व्यवस्थाओं व ट्रस्ट नियमों की पालना करते हुए सभा मण्डप से महाकाल को जलाभिषेक कर दर्शन किये। सभा मण्डप में स्थित शिवलिंग का 11 पंडितों के सानिध्य में रूद्री व सहस्त्रधारा अभिषेक कर देश की सुख शांति व समृद्धि की महाकाल से प्रार्थना की। साथ ही यूनिट द्वारा महाकालेश्वर प्रबंध समिति व ट्रस्ट द्वारा मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही आगामी शाही सवारी में अपनी भागीदारी की मंशा प्रकट की।
नटवरलाल शर्मा, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चौहान, गोपाल लोहार, अनिल चैधरी, शेषमल सोनी, भरत छाजेड, चन्द्रवीर सिंह चौहान,यतेन्द दाधीच, दिनेश मेहता, गोविन्द लोहार, लक्षित लोहार, रवि शर्मा, केजी पालीवाल, ललित जैन, भंवरलाल ने यूनिट से पधारे पदाधिकारियों व जवानों को पगड़ी व उपरना ओढ़ाकर कर श्रावण महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने किया सम्मान।