शिक्षकों का दल जयपुर रवाना

उदयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण की मांगों को लेकर शहीद स्मारक जयपुर पर आहुत राज्यव्यापी आंदोलन महापड़ाव में हिस्सा लेने के लिए मारुवास (कठार) के शिक्षकों का दल रामेश्वरसिंह देवल के नेतृत्व में शनिवार को जयपुर रवाना हुआ। देवल ने बताया कि 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं धरना जायज मांगे सत्ता के मद में डूबी कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं मान लेने तक जारी रहेगा। दल में रविन्द्र सादूं, प्रवीण सादूं, हमीर सादूं शिव, अनिरुद्ध आशिया, सुरेन्द्र सादूं डिडीया, देवेन्द्र सौदा, करणसिंह, महेंद्र सिंह, हीरसिंह सुहागी, नेत्रपाल सिंह, सचिन सुलवाडा़, जितेन्द्र चारण आदि शिक्षक शामिल हैं।

कांग्रेस राजस्थान सह-प्रभारी अमृता का एयरपोर्ट पर स्वागत
उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 9 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को विमान से आई राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन का एयरपोर्ट पर कांग्रेसजनों ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर राजस्थान सह-प्रभारी अमृता धवन का देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पाग और उपारणा पहना कर स्वागत किया। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र यादव का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत के बाद सह-प्रभारी अमृता धवन कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित मानगढ़ धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांसवाड़ा प्रस्थान कर गई। इस मौके पर डॉ संजीव राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, चंद्रवीर गुर्जर, सतीश मालवीय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आंबाफला में महिला स्नानाघर का शिलान्यास
उदयपुर। शहर की ग्राम पंचायत तितरड़ी के आंबाफला में पंचायत समिति मद से महिला स्नानाघर का शिलान्यास रविवार को पूर्व विधायक एवं गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ विवेक कटारा द्वारा किया गया।
तितरड़ी उपसरपंच मनोहर सिंह सिसोदिया ने बताया कि महिला स्नानाघर बनने से महिलाओं को सुविधा उपलब्ध होगी। अतिथियों ने स्नानाघर के लए भूमि देने वाले भामाशाहों ऊदाजी, रूपलाल, धर्मा, खेमा केवलाजी का सम्मान किया। शिलान्यास कार्यक्रम में सरपंच मोतीलाल गमेती, पूर्व सरपंच जीवराज गमेती, फल सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन मोड़सिंह सिसोदिया, गिर्वा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओनारसिंह सिसोदिया, भगवानलाल गमेती, उपसरपंच मनोहरसिंह सिसोदिया, मानसिंह सिसोदिया, वार्डपंच जैतराम, पूर्व वार्डपंच अमरालाल माँगीलाल, मोतीलाल, दुगार्शंकर, सुंदरलाल गमेती, प्रकाश गमेती, पुष्कर गमेती, गोकुल गमेती, ओमप्रकाश गमेती,दशरथ गमेती, नरेन्द्र, रामलाल, पूरणलाल, नवनीत, मोहनलाल, जगदीश,भेरूलाल सहित नवयुवक मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन मानसिंह सिसोदिया ने किया जबकि धन्यवाद राजकुमार गमेती ने दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!