बलात्कार कर नाबालिग को गर्भवती बनाया

उदयपुर। जिले के पाडा खादरी साकरोदा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार कर उसे गर्भवती बनाने के संबंध में प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार बलात्कार पीड़िता के पिता ने पाडा खादरी फला रैला निवासी हीरालाल पुत्र रूपाजी भील के खिलाफ दी रिपोर्ट में उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया। बलात्कार से नाबालिग गर्भवती हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लॉ हॉस्टल में बंद कर छात्र से मारपीट, मामला दर्ज
शहर के लॉ हॉस्टल में रहते हुए लॉ की पढ़ाई कर रहे अजमेर जिले की ब्यावर तहसील के जलोहिया गांव निवासी छात्र राहुल राय पुत्र भेराराम मेघवाल ने लॉ हॉस्टल के आदित्य सिहाग व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट में छात्रों के खिलाफ शनिवार को दोपहर में उसे जातिगत गाली गलोच कर कमरे में बंद कर मारपीट करने व फोन तोड़ देने का आरोप लगाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!