सेक्टर 8 की विभिन्न कॉलोनियों के विकास पर चर्चा

उदयपुर। शहर के हिरण मगरी सेक्टर 8 स्थित जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, तिलक नगर के समुचित विकास व अन्य मुद्दों को लेकर सेक्टर 8 विकास समिति की कार्यकारिणी की रविवार को श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के परिसर में समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष सनाढ्य व समिति पदाधिकारियों द्वारा सेक्टर 8 के समुचित विकास के लिए राजकीय/गैर राजकीय अनुदान प्राप्त करने तथा अन्य प्रक्रियाओं को संपादित करने के लिए समिति का रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाए कार्यालय से राजकीय नियमानुसार पंजीकरण कराने के दिए गए सुझाव पर सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया। सचिव चंद्रशेखर भारती व मिश्रा ने समिति के पंजीकरण हेतु समिति के संविधान व नियमावली की विस्तृत व्याख्या की। बैठक में कॉलोनी की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, नालियां, सड़क, पर्यावरण सुधार हेतु हरियालो राजस्थान के तहत व्यापक वृक्षारोपण करवाना सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित करने पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य, चंद्रशेखर भारती, राजेन्द्र पोरवाल, आरपी शर्मा, विष्णुकांत मिश्रा, बीएल पंचोली, अशोक पारीख, मीना शेखावत, कमलेश गोस्वामी, वीनू नागदेव, रवि नागदेव, हर्षा शर्मा, भूपेश शर्मा,प्रीतम सिंह राठौड़, सुरेश कटारिया आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!