92 किसानों को कृषि भूमि आवंटन के पट्टे वितरण किए
उदयपुर, 29 जुलाई। खेरवाड़ा विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने गुरुवार को ऋषभदेव उपखण्ड की ग्राम पंचायत पीपली ए, कीकावत, गडावत, बिछीवाड़ा एवं रजोल में राजस्व विभाग द्वारा कृषकों को कृषि भूमि के लिए पट्टा वितरण शिविर में आवंटित कृषि भूमि के पट्टों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए कृषि का बजट अलग से प्रस्तुत किया है। इसमें किसानों के लाभ के लिए विभिन्न योजनाएं हैं। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया किया कि कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीकी अपनाकर अपनी आय बढ़ाएं। इस मौके पर डॉ. परमार ने 92 किसानों को कृषि भूमि आवंटन के पट्टे वितरित किए गए। शिविर में उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनु, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल मौजूद थे। इस अवसर पर पीपली ए सरपंच हांजाराम मीणा, पूर्व सरपंच रुपलाल अहारी, गणेश मीणा, चम्पालाल मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम लाल,रजोल सरपंच अरुणा देवी, बिछीवाड़ा सरपंच धूलेश्वरी देवी, कल्याणपुर सरपंच नाथूलाल मीणा, उप सरपंच सुरेन्द्र सिंह व तहसीलदार लालशंकर बुनकर उपस्थित थे।